Richa ghosh record
11 चौके 4 छक्के और 94 रन! Richa Ghosh ने SA-W के खिलाफ सेंचुरी से चूककर भी रचा इतिहास, एक साथ तोड़े कई महारिकॉर्ड
Richa Ghosh Record: भारतीय टीम की विस्फोटक बल्लेबाज़ ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने गुरुवार, 09 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के 10वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका (IN-W vs SA-W ODI) के खिलाफ 77 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 94 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने कई सारे महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम किए हैं।
ऋचा घोष के नाम हुआ ये महारिकॉर्ड: ऋचा घोष ने विशाखापट्टनम में टीम इंडिया के लिए नंबर-8 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 94 रनों की धुआंधार पारी खेलने का कारनामा किया जिसके साथ ही अब वो वुमेंस ODI में नंबर-8 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका की ऑलराउंडर क्लो ट्राईऑन को पछाड़ते हुए ये रिकॉर्ड बनाया, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में ही नंबर-8 पर बैटिंग करते हुए 74 रन ठोके थे।
Related Cricket News on Richa ghosh record
Cricket Special Today
-
- 12 Jun 2025 01:27
-
- 18 Mar 2024 07:47