India vs West Indies: भारत- वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

Updated: Sat, Aug 17 2019 13:05 IST
CRICKETNMORE

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 अगस्त से 2 टेस्ट मैचों की सीरिज का आगाज एंटीगुआ के मैदान पर होगा। इससे पहले भारत और वेस्टइंडीज के बीच कई यादगार टेस्ट मुक़ाबलें हुए है जिसमें दोनों ही टीमों के कई वर्ल्ड क्लास बल्लेबाजों ने अपने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है। ऐसे में आइये आज जानते है दोनों ही टीमों के बीच  हुए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में।

1.सुनील गावस्कर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज तक हुए सभी टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के बेहतरीन पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम है। गावस्कर ने 27 टेस्ट मैचों की 48 पारियों में 13 शतक तथा 7 अर्धशतक के मदद से कुल 2749 रन बनाए है। इस दौरान इनका औसत 65.45 तथा सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 236 रनों का रहा है।

 

2. क्लाइव लॉयड

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्लाइव लॉयड ने भारत के खिलाफ 28 मैचों की 44 पारियों में 7 शतक तथा 12 अर्धशतक के मदद से कुल 2344 रन बनाए है। इस दौरान इनका औसत 58.60 तथा सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 242 रनों का रहा है।

3. शिवनारायण चंद्रपॉल

वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के पूर्व बेहतरीन बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल ने भारत के खिलाफ 25 मैचों की 44 पारियों में 7 शतक तथा 10 अर्धशतक के मदद से कुल 2171 रन बनाए है। इस दौरान इनका औसत 63.85 तथा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 140 रनों का रहा है। 

 

4. राहुल द्रविड़

भारत के पूर्व बेहतरीन तकनिकी बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 23 मैचों की 38 पारियों में 5 शतक तथा 13 अर्धशतक के मदद से कुल 1978 रन बनाए है। इस दैरान इनका औसत 63.80 तथा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 146 रनों का रहा है।

5. विवियन रिचर्ड्स

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने भारत के खिलाफ 28 मैचों की 41 पारियों में 8 शतक तथा 8 अर्धशतक के मदद से कुल 1927 रन बनाए है। इस दौरान इनका औसत 50.71 तथा सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 192 रनों का रहा है।

TAGS

தொடர்புடைய கிரிக்கெட் செய்திகள்

அதிகம் பார்க்கப்பட்டவை