Comeback 4 years
IND vs ENG: दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने फेंका बड़ा तुरुप का इक्का, चार साल बाद इस स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी
भारत के खिलाफ लीड्स में पहला टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैंड ने दूसरे मुकाबले से पहले एक बड़ा फैसला लिया है। टीम में ऐसा नाम शामिल किया गया है जो लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर था। इस तेज़ गेंदबाज़ की वापसी से इंग्लैंड की बॉलिंग यूनिट और मज़बूत मानी जा रही है। दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा। अब देखना होगा क्या भारत को पहले टेस्ट की हार का जवाब मिलेगा या इंग्लैंड की चाल भारी पड़ेगी।
भारत के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में 5 विकेट से जीत हासिल करने के बाद अब इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम में बड़ा बदलाब किया है। टीम में लंबे समय से चोट के चलते बाहर चल रहे जॉफ्रा आर्चर की वापसी हुई है। 30 साल के आर्चर ने आखिरी बार फरवरी 2021 में टेस्ट क्रिकेट खेला था। अब लगभग चार साल बाद उन्हें दोबारा इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। हाल ही में उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए 18 ओवर की गेंदबाज़ी की थी, जिसमें उन्हें एक विकेट मिला था। इसी प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया।
Related Cricket News on Comeback 4 years
Cricket Special Today
-
- 12 Jun 2025 01:27
-
- 18 Mar 2024 07:47