Hugh tayfield
केशव महाराज ने तोड़ा 64 साल पुराना रिकॉर्ड, टेस्ट में बने साउथ अफ्रीका के सबसे सफल स्पिनर
साउथ अफ्रीका ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को तीसरे दिन ही 40 रन से हरा दिया। साउथ अफ्रीका ने इसी के साथ यह सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। दूसरा टेस्ट साउथ अफ्रीका को जितवाने में स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने अपनी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए थे। उन्होंने दूसरे मैच में कुल 5 विकेट लिए थे। इसी के साथ महाराज के 52 टेस्ट मैच में 171 विकेट हो गए। इसी के साथ महाराज अब प्रोटियाज़ के लिए रेड-बॉल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं। उनसे पहले किसी स्पिनर द्वारा टेस्ट में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ह्यूग टेफील्ड के नाम था।
ह्यूग टेफील्ड ने अपने 11 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में जो 1960 में समाप्त हुआ, उसमें साउथ अफ्रीका के लिए कुल 37 टेस्ट खेले और 170 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं महाराज उनको पछाड़ते हुए साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए है। टेस्ट में साउथ अफ्रीका के लिए कुल आठ गेंदबाजों ने महाराज से अधिक विकेट लिए हैं, लेकिन वे सभी तेज गेंदबाज हैं।
Related Cricket News on Hugh tayfield
Cricket Special Today
-
- 18 Mar 2024 07:47
-
- 16 Mar 2024 07:24