IPL 2025: टीम इंडिया का वो खिलाड़ी जिसे 'अगला कपिल देव' कहते थे,IPL खेला भी और मैच रेफरी भी बना और अब क़ॉमेंट्री
Reetinder Singh Sodhi IPL: आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले यूपीसीए की एक रिलीज में कहा गया कि एक समय भारत के अंडर 19 क्रिकेटर तन्मय श्रीवास्तव (2008 अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में भी थे और दक्षिण अफ्रीका

ख़ास बात ये कि वे आईपीएल में खेले भी हैं और इस तरह, जब आईपीएल में वास्तव में ड्यूटी मिली, तो आईपीएल के ऐसे पहले अंपायर बनेंगे जो आईपीएल खेले भी। विश्वास कीजिए एक समय तन्मय श्रीवास्तव को विराट कोहली के बराबर टेलेंट का बल्लेबाज गिनते थे लेकिन वे उन क्रिकेटरों की लिस्ट में हैं जो अंडर 19 क्रिकेट के टैलेंट को सीनियर क्रिकेट में ट्रांसफर न कर पाए।
आईपीएल में खेलने की बात करें तो 2008 से 2010 पंजाब किंग्स (12 लाख रुपये), 2011 कोच्चि टस्कर्स केरल (20 लाख रुपये) और 2012 डेक्कन चार्जर्स (8 लाख रुपये) के कॉन्ट्रैक्ट उनके नाम रहे पर इन 5 साल में जिन सिर्फ 7 मैच में खेले, उनकी 3 पारी में सिर्फ 8 रन बनाए यानि कि फ्लॉप रहे। खैर अब उन्हें एक और तरीके से आईपीएल से जुड़ने का मौका मिल रहा है।
बहुत कुछ मिलती जुलती स्टोरी एक और क्रिकेटर की भी है। इस खिलाड़ी को तो जूनियर क्रिकेट के दौर में गजब की ऑलराउंड टैलेंट की बदौलत भारत का 'अगला कपिल देव' कहते थे। नाम है रीतिंदर सिंह सोढ़ी। कई समानताएं हैं तन्मय श्रीवास्तव की स्टोरी के साथ :
* जूनियर क्रिकेट में कामयाब क्रिकेटर : 1996 में अंडर 15 वर्ल्ड कप के फाइनल में लॉर्ड्स में पाकिस्तान के विरुद्ध जीत के हीरो थे 82 रन और 3/34 के प्रदर्शन के साथ। जब 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में श्रीलंका में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता तो वे उस टीम में उप-कप्तान थे।
* उन क्रिकेटर की लिस्ट में जो अंडर 19 क्रिकेट के टैलेंट को सीनियर क्रिकेट में ट्रांसफर न कर पाए- भले ही इसमें ख़ास भूमिका उनकी ख़राब फिटनेस की रही। 2010 में पीठ की चोट ने दूसरी बार तकलीफ न दी होती तो युवराज सिंह और हरभजन सिंह के साथ पंजाब रणजी ट्रॉफी से और आगे बढ़ते।
* तब भी 18 वनडे इंटरनेशनल खेले (14 पारी में 280 रन दो 50 के साथ और 5 विकेट)। 2000 में डेब्यू और 2002 में चैलेंजर सीरीज खेलते हुए (दक्षिण अफ्रीका टूर के बाद) स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया। चोट इतनी गंभीर थी कि लगभग दो साल व्हीलचेयर पर रहे, इलाज कराया, उसी साल वापसी की और 2003 वर्ल्ड कप के लिए संभावित खिलाड़ियों में थे पर सब बदल गया।
* आईपीएल खेले पर रिकॉर्ड किसी फ्लॉप जैसा ही है : 2010 में पंजाब किंग्स का 12 लाख रुपये का कॉन्ट्रैक्ट और खेले 3 मैच में जिस एकमात्र पारी में बल्लेबाजी की, 4* बनाए और एक भी ओवर न फैंका।
* आईपीएल में ऑफिशियल बने- मैच रेफरी की ड्यूटी की। बीसीसीआई मैच रेफरी हैं- नवंबर 2014 में मैच रेफरी का इम्तिहान पास किया था।
* आईपीएल 2025 के साथ भी जुड़े हैं और ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर जियोस्टार के कमेंटेटर पेनल में हैं (पंजाबी फीड के लिए सरनदीप सिंह , वीआरवी सिंह, चेतन शर्मा और सुनील तनेजा जैसों के साथ)।
रीतिंदर सिंह सोढ़ी यूं तो अब कोचिंग भी देते हैं (पिता महेश इंदर सिंह भी पंजाब के लिए रणजी ट्रॉफी खेले, बाद में कोच बने और अपनी एकेडमी शुरु की) पर साथ में तीन और बातें भी ऐसी हैं जिनका जिक्र जरूरी है :
* पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की क्रिकेट सलाहकार कमेटी के मेंबर हैं।
* पिछले साल जून में, सीनियर सिलेक्शन कमेटी में सलिल अंकोला की जगह लेने के लिए बीसीसीआई ने जिन दावेदार का इंटरव्यू लिया उन में रीतिंदर सिंह सोढ़ी भी थे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
* आईपीएल से पहले जो इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) खेले उसमें वे अहमदाबाद रॉकेट्स टीम में थे। उन कुछ क्रिकेटरों में से एक जो आईसीएल और आईपीएल दोनों में खेले।
- चरनपाल सिंह सोबती
Win Big, Make Your Cricket Tales Now