
IPL के सबसे मशहूर झगड़े: विराट कोहली का नया मिजाज जो दुनिया ने देखा (Image Source: Twitter)
Virat Kohli Fight with Gautam Gambhir: पिछले कुछ महीने में कई बार टीवी स्क्रीन पर टीम इंडिया के चीफ कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली को हंसते, हाई-फाइव करते और गले मिलते देखा है। क्या आप विश्वास करेंगे कि आईपीएल में दो खिलाड़ियों के बीच आपस में कोई प्यार न होने की मिसाल ढूंढनी हो तो इन्हीं दोनों का नाम टॉप पर होगा।
ये सिलसिला 2013 सीजन में शुरू हुआ और 2023 तक चलता रहा। 2013 में मैच के दौरान ही दोनों के बीच ऐसी तीखी नोकझोंक हुई कि अगर उन्हें अलग न करते तो कुछ भी हो सकता था। सब कुछ दुनिया ने लाइव देखा, आईपीएल बदनाम हुई और ब्रॉडकास्टर ने अपनी टीआरपी के चक्कर में कोई 'कट' नहीं कहा। चलिए सीधे चलते हैं इस किस्से पर :
मैच कौन सा था: चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में 11 अप्रैल 2013 को कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच